ATMANAND VIDYALAYA DHAMTARI CG VACANCY 2022-23 | आत्मानंद विद्यालय जिला धमतरी में शैक्षणिक पदों की वेकेंसी-
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार स्वामी आत्मानंद शास० उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चर्रा विकासखंड- कुरूद जिला धमतरी में संचालन प्रबंधन समिति द्वारा अस्थाई रूप संविदा के पद पर छत्तीसगढ़ के मूल निवासी योग्यताधारी आवेदको से आवेदन आमंत्रित करने हेतु दिनांक 10/08/2022 से 24/8/2022 अपरान्ह 5.00 बजे तक निर्धारित किया जाता है। निर्धारित तिथि / समय के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
 |
ATMANAND VIDYALAYA DHAMTARI CG VACANCY 2022-23 | आत्मानंद विद्यालय जिला धमतरी में शैक्षणिक पदों की वेकेंसी |
विभाग का नाम
कार्यालय स्वामी आत्मानंद शास० उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन समिति, चर्स, विकासखंड - कुरूद, जिला धमतरी (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 36 पद
रिक्त पदों के नाम
व्याख्याता
शिक्षक
सहायक शिक्षक
कंप्यूटर शिक्षक
आवेदन की अंतिम तिथि
24/8/2022
आवेदन कैसे करें
आवेदक द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य समस्त दस्तावेज स्व प्रमाणित संलग्न कर स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से निर्धारित तिथि तक कार्यालय स्वामी आत्मानंद शास उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चर्रा विकासखंड कुरूद जिला धमतरी (छ०ग०) एवं गोकुलपुर विकासखंड धमतरी में स्वीकार किया जावेगा।
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
ATMANAND VIDYALAYA DHAMTARI BHARTI 2022-23 | आत्मानंद विद्यालय जिला धमतरी में शैक्षणिक पदों की वेकेंसी
अन्य नियम एवं शर्तें
1. संविदा नियुक्ति पदों पर की गई नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी है शासन / समिति के द्वारा नियुक्ति अथवा कार्य व्यवहार के आधार पर किसी भी समय सेवा से पदच्यूत की जा सकती है।
2. आवेदक का संपूर्ण अध्ययन अंग्रेजी माध्यम से होना अनिवार्य है। हिन्दी माध्यम के आवदेक स्वमेव अमान्य होगे।
3. संविदा मानदेय संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एवम् एकमुश्त मानदेय देय होगा। इसके अतिरिक्त अन्य कोई भत्ता / सुविधा / परिलब्धियां देय नही होगी।
4. छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी आवेदक ही चयन के लिए पात्र होंगे।
5. आवेदक द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य समस्त दस्तावेज स्व प्रमाणित संलग्न कर स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से निर्धारित तिथि तक कार्यालय स्वामी आत्मानंद शास उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चर्रा विकासखंड कुरूद जिला धमतरी (छ०ग०) में स्वीकार किया जावेगा।
6. अपूर्ण एवं त्रुटि पूर्ण आवेदन मान्य नहीं किये जावेगें, अमान्य आवेदनों के संबंध में पृथक से सूचना नहीं दी जावेगी।
7. आवेदक की उम्र 01 जनवरी 2022 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2022 की स्थिति में की जावेगी उम्र की पुष्टि हेतु 10वीं की अंकसूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
आयु सीमा में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-सीमा पर जारी छूट संबंधी आदेश / निर्देश संविदा नियुक्ति के लिये भी लागू होंगे।
8. प्रथम वरियता प्रतिनियुक्ति के आवेदकों को दी जावेगी। पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति के आवेदकों के आवेदन प्राप्तः न होने की दशा में संविदा भर्ती किया जावेगा।
9. उक्त हेतु जिला स्तरीय सेजेस समिति पदो की संख्या में कमी अथवा वृद्धि कर सकेगी। उक्त भर्ती हेतु आवेदन के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं है।
10. भविष्य में शासन के द्वारा उक्त पदों पर भर्ती किए जाने पर यह नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जावेगी।
11. अन्य शिक्षकों की भांति इन शिक्षकों को भी अन्य आवंटित शालेय कार्य तथा मूल्यांकन / शालेय गतिविधिया आदि भागीदारी सुनिश्चित करना होगा, जिसके लिए अतिरिक्त मानदेय की पात्रता नहीं होगी ।
12. चयन हेतु मेरिट क्रम निर्धारण उपरांत निम्न / समस्त अभिलेखों की मूल प्रति के साथ स्वय अभ्यर्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है
बी०एड० / डी. एड. / डी.एल.एड प्रशिक्षित प्रमाण पत्र । शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET/CTET उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
कम्प्यूटर शिक्षक हेतु उत्तीर्ण पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र
13. किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाये जाने पर अभ्यर्थी की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी।
14. दावा आपत्ति हेतु अभ्यार्थियों को एक निश्चित समय दिया जायेगा आवेदन / सूची में त्रुटियों की स्थिति में जिला स्तर पर समितिया इन दावा-आपत्ति का निराकरण कर निर्णय लेगी तथा दावा-आपत्ति एवं पात्र अभ्यार्थियों की सूची जारी करेगी।
चयन समिति अभ्यार्थियों की संख्या के आधार पर दस्तावेजों के सत्यापन की तिथि का निर्धारण करेगी तथा दावा-आपत्ति के तिथि के पश्चात किसी भी प्रकार से दावा-आपत्ति को स्वीकार / मान्य नहीं किया जायेगा।
15. चयनित संविदा कर्मचारियों द्वारा नियुक्ति उपरांत कदाचरण / अनुशासनहीनता में लिप्त होने पर नियुक्ति प्रधिकारी द्वारा सुनवाई का अवसर देते हुए संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी एवम् दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष के द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या उसके एवज में एक माह का वेतन देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।
16. एक से अधिक पद हेतु आवेदन करने की स्थिति में प्रत्येक पद हेतु पृथक पृथक आवेदन करना होगा
महत्वपूर्ण जानकारी - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा आप हमारे ग्रुप में भी जुड़ सकते हो
इन्हे भी देखे -
0 टिप्पणियाँ